झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय पर इंटक को कमजोर करने और जबरन प्रदेश अध्यक्ष पद पर काबिज होने संबंधित दिए गए बयानों की प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने निंदा की है ,इन्होंने कहा कि विधायक जय मंगल सिंह का यह बयान इंटक के सेहत के लिए ठीक नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय सोमवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसिया भवन में यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि के अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे ,जहां पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राकेश्वर पांडे ने कहां की उनका मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी द्वारा किया गया है, प्रदेश अध्यक्ष से संबंधित चुनाव कराए जाने के मुद्दे पर इन्होंने बताया कि इंटक में चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाते इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद पर नामांकन कराए जाने के साथ-साथ नाम वापसी के प्रक्रिया को भी एक साथ ले लिया जाता है ,ताकि बिना किसी विवाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जिसे चाहे उसे प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सके, राकेश्वर पांडे पांडे ने यूथ इंटक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्थानीय ,आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों से जुड़े समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया, इन्होंने कहा कि टाटा पर आधारित उद्योग स्थानीय आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हैं ऐसे में टाटा कंपनी एरिया में दिए जाने वाले मूलभूत सुविधाओं पर मजदूरों का भी अधिकार होना चाहिए, कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे मजदूरों की समस्या को प्राथमिकता के साथ उठाएं ,इन्होंने सरायकेला जिला यूथ इंटक के अध्यक्ष लाल बाबू सरदार को निर्देशित किया कि, औद्योगिक क्षेत्र में फेज वाइज पदाधिकारियों का मनोनयन कर ,मजदूरों की समस्या को चिन्हित कर उन्हें दूर करने का प्रयास करें, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष और यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रुप से कमेटी विस्तार कर बनाए गए नए पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन भी किया गया।

