Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

झारखंड के कार्यरत बीआरपी सीआरपी नियमितीकरण एवं वेतनमान वृद्धि को लेकर झारखंड शास्त्र मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से मिले

Abhijit Sen–potka

Jamshedpur— झारखंड में कार्यरत बीआरपी सीआरपी के नियमितीकरण एवं वेतनमान निर्धारित करने के संदर्भ मैं आज जमशेदपुर के कदमा बाजार स्थित झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान बन्ना गुप्ता जी से मुलाकात कर पारा शिक्षक की तरह जैसे बिहार मॉडल का लागू करने की बात कहीं जा रही है उसी तरह तमिल नाडु केरल एवं अन्य राज्य की भांति सीआरपी एवं बीआरपी को भी उन सभी राज्यों का मॉडल लागू करने के लिए शिक्षा मंत्री से बात करने की बात कहीं गई उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपकी बातों को शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक रहेंगे उन्होंने कहा कि जब पारा शिक्षक का किया जा रहा है तो आप लोगों का क्यों नहीं

Related Post