*दहेज मुक्त झारखंड संस्था ने हजारीबाग के नए sp का किया स्वागत*
हजारीबाग: आज दहेज मुक्त झारखंड के पदाधिकारियों ने हजारीबाग के नए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्न चौथे जी का संस्था का मोमेंटो देकर स्वागत किया।शहर के समाजसेवी बाबर कुरैसी ने बुक देकर स्वागत किये,बाबर कुरैसी ने कहा की शहर की सभी कार्यो में हमलीग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे है,संस्था ने sp साहब को मिलकर शहर की स्थिति से अवगत कराया,साथ ही संस्था के द्वारा लिखित पत्र सौंपा गया जिसमें महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा,अत्याचार पर बताया गया कि जिले के सभी थानों को निर्देश दिया जाय की जो भी महिला हिंसा की शिकार है अगर वो थाने जाती है तो तुरंत कार्यवाही किया जाय । इस बात को लेकर sp साहब बहुत गंभीरता से लिये और उन्होंने कहा की समाज मे ये जो आपलोगो की संस्था कार्य कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है , उन्होंने यह कहा की पुलिस की टीम आपलोगो को इस कार्य मे मदद जरूर करेगी । आज के इस स्वागत कार्यक्रम में दहेज मुक्त झारखंड के राष्ट्रीय संस्थापक डॉ आनन्द कुमार शाही,प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी बाबर कुरैसी,प्रदेश सचिव महिला मोना लिसा लकड़ा,सदस्य रेखा रानी,अल्पसंख्यक के जिला सचिव कासिफ जी उपस्थित रहे ।