Sun. Sep 8th, 2024

लातेहार में आदिम जनजाति का एक बिरहोर 12 सदस्यों का परिवार पत्तों और लकड़ी से झोपड़ी बना रहने को मजबूर हैं।

*लातेहार/-* सरकार से लेकर जिला प्रशासन दावा करती है कि जिन आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के पास आशियाना नहीं है, उसे बिरसा आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। लेकिन लातेहार में आदिम जनजाति का एक बिरहोर 12 सदस्यों का परिवार पत्तों और लकड़ी से झोपड़ी बना रहने को मजबूर हैं। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी में सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत का एक गांव बंगला टोला है। जहां आज भी आदिम जनजाति के एक बिरहोर परिवार को बिरसा आवास का लाभ नहीं मिल पाया है।

Related Post