Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

लातेहार। सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत अंतर्गत तूपुखुर्द ग्राम में मनरेगा कूप निर्माण योजना में फर्जी भुगतान का एक मामला सामने आया है।

*मनरेगा कूप निर्माण योजना में बिचौलियों द्वारा फर्जी भुगतान*

 

 

________________________

*लातेहार।* सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत अंतर्गत तूपुखुर्द ग्राम में मनरेगा कूप निर्माण योजना में फर्जी भुगतान का एक मामला सामने आया है। भुक्तभोगी तपेश्वर साव ने उक्त मामले की लिखित शिकायत उपायुक्त लातेहार से की हैं जिसमें बताया गया हैं की ग्राम समिति के माध्यम से मेरा सिंचाई कूप योजना संख्या 1537478 की स्वीकृति मिली थी,ततपश्चात कूप निर्माण का कार्य पूरा किया गया किंतु जिस मजदूर से कार्य कराया गया जिनका मनरेगा जॉब कार्ड जमा किया गया उनका भुगतान नहीं कर किसी अन्य को भुगतान कर दिया गया। इधर कूप निर्माण के सभी मजदूर पैसे की मांग हमसे कर रहें हैं जिसे देने में मैं असमर्थ हूँ। आवेदक ने उपायुक्त से मजदूरों का भुगतान करने और विचौलियों पर चिन्हित कर कार्वाई करने की गुहार लगाई है।

Related Post