गढ़वा– आज दिनांक 19/08/2021 को गढ़वा जिला अंर्तगत मेराल रेलवे साइडिंग में बॉक्साइट वैगन लोडर एवम वर्क मैन मजदूरों की एक आवश्यक बैठक रेलवे साइडिंग बॉक्साइट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रामप्रवेश राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें छोटा नागपुर बॉक्साइट वर्कर्स यूनियन इंटक के अध्यक्ष श्री सुखेर भगत, हाजी सकील अहमद, शोहराब अंसारी विशेष रूप से उपस्थित थे। मजदूरों ने अपनी मांगों से श्री सुखेर भगत को अवगत कराते हुए कई समस्याएं रखी। इस पर श्री भगत ने हिंडाल्को प्रबंधन से तुरन्त फोन पर बात कर जुलाई 2021का वेतन दो दिनों के अंदर भुगतान कराने की बात कही। साथ ही 2020 के लॉक डाउन अवधि का वेतन अभी तक मजदूरों को नहीं दिया गया है। यह काफी चिंतनीय विषय है। कम्पनी का यह रवैया मजदूरों के साथ घोर अन्याय है जिसे किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तथा रेलवे साइडिंग इंचार्ज का व्यवहार मजदूरों के साथ अशोभनीय है जो कम्पनी और यूनियन के बीच दूरी बना सकता है। जिसका सारा जवाब देह हिंडाल्को प्रबंधन पर होगी। दूसरी ओर पद के अनुसार मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से वंचित रखा गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए श्री सुखेर भगत ने यूनियन के महासचिव सह सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी को अवगत कराते हुए प्रबंधन से शीघ्र वार्ता कर समस्या का निदान कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर विश्वनाथ सिंह, नसीम अंसारी, अख्तर अंसारी, शारदा प्रसाद सिंह, कामेश्वर यादव, कृष्ण राम, शिवनाथ साहू, महावीर राम, मंजूर आलम, मनोज भगत, कलिंदर यादव, तापसी राम आदि मजदूर उपस्थित थे।