Sun. Sep 8th, 2024

पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने मुहर्रम कमिटियों से मुलाकात कर दसवीं पहलाम को लेकर विचार विमर्श किया

 

 

पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने मुहर्रम कमिटियों से मुलाकात कर दसवीं पहलाम को लेकर विचार विमर्श किया

 

मुहर्रम, नवमी को कोविड गाईडलाइन का पालन कर मुहर्रम के अखाड़ों ने सादगी से परंपरा का किया निर्वहन

 

चंदवा। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने मुहर्रम कमिटियों से मुलाकात कर मुहर्रम के दसवीं पहलाम को लेकर विचार विमर्श किया, पुलिस निरीक्षक ने मुहर्रम कमिटियों से अपील किया है कि सरकार और जिला प्रशासन के कोविड गाईडलाइन के अनुसार ही मुहर्रम त्योहार मनाएं इसपर मुहर्रम कमिटि सदस्यों ने पुलिस निरीक्षक को बताया कि मुहर्रम त्योहार मनाने को लेकर मुहर्रम कमिटि की बैठक हुई है जिसमें सरकार और जिला प्रशासन की गाईडलाइन का पालन करते हुए

इस वर्ष भी मुहर्रम सादगी के साथ मनाने, ताजिया की रश्म मिलान गांव में ही करने, हुसैनी झंडा निशान का मिलान फात्हा की रश्म अदायगी परंपरा का निर्वहन पूर्व की तरह करने का फैसला लिया जा चुका है,

वहीं आज नवमी को कोविड गाईडलाइन का पालन कर मुहर्रम के अखाड़ों ने सादगी से हुसैनी झंडा निशान का मिलान करते हुए परंपरा का निर्वहन किया, मौके पर थाना के एसआई दिब्य प्रकाश, चौंकीदार सदीक अंसारी, अंजुमन के सदर सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, समाजसेवी बाबर खान, बशीर खान, सलाम अंसारी, असरफ टेलर, रिजवानुल राईन, सलीम टेलर, मोखतार खान, फिरोज खान व अन्य शामिल थे।

Related Post