लातेहार:-
बारियातू TOP अंतर्गत टोंटी पंचायत के पिपराडीह निवासी देवलाल यादव को हाथियों के झुंड ने सोमवार की शाम कुचल कर मार डाला। परिजन जब जंगल में पहुंचे तो हाथियों का झुंड शव को घेर कर खड़ा था। परिजन डर से वापस घर लौट आए। सुबह ज्यादा संख्या में ग्रामीण फिर से जंगल पहुंचे तो हाथी वहां नहीं दिखे। इसके बाद शव को लोग घर ला सके।ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात लोगों ने टॉर्च जला कर हाथियों को भगाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ा दिया। शव घर पहुंचने की सूचना मिलते ही TOP प्रभारी कुंदन कुमार देवलाल के घर पहुंचे व घटना पूरी जानकारी ली। इसके बाद बालूमाथ वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार भी पहुंचे। पदाधिकारी के पहुंचते ही ग्रामीण हाथियों की भगाने की मांग करने लगे। अभय कुमार ने बताया कि बहुत जल्द बंगाल की टीम बुलाकर हाथियों को भगाया जाएगा। वन विभाग की ओर से मृतक के परिवार को बीस हजार रुपए नगद व तीन दिनों के अंदर अस्सी हजार रुपए का चेक व पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तीन लाख रुपए का चेक दिया जाएगा। इन सभी बातों की लिखित जानकारी मिलने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए। TOP प्रभारी कुमार ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए लातेहार भेज दिया।