Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

बागबेड़ा रानीडीह में मोतियाबिंद एवं दांतों के मरीजों के लिए युथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर ने निशुल्क जांच शिविर लगाया

जमशेदपुर (बागबेड़ा रानीडीह) यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर के संरक्षक बहादुर किसकू एवं कॉन्ग्रेस स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की मेडिकल टीम के सहयोग से बागबेड़ा रानीडीह सेमलेद क्लब में एक दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद एवं दातों की जांच शिविर का आयोजन किया गया।

एसआरके कमलेश ने बताया शहर के अनुभवी डेंटल सर्जन सुजीत कुमार सिंह ने दंत रोगियों को निशुल्क इलाज किया ,आंखों की जांच में संजीव नेत्रालय का योगदान रहा, रक्त जांच (पैथोलॉजी) एवं ब्लड प्रेशर की जांच एसआरके कमलेश  ने किया, जांच शिविर बहादुर किसकू की अध्यक्षता में संचालित की गई।

संरक्षक बहादुर किस्कू ने बताया ग्राम रानीडीह, जिद्दी झोपड़ी ,जटा झोपड़ी, मतलाडीह, जगन्नाथपुर, सीपीटोला ,एडेल झोपड़ी के लगभग 150 लोगों की जांच की गई मौके पर यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर के कार्यालय सचिव शेखर टुडू ,सुनील किसकू ,सुखलाल टूडू , अनिल पात्रो , सोनाराम मुर्मू  सहित जोगिंदर दत्ता, सीमा मोहंती इत्यादि ने सहयोग किया।

Related Post