महुआडांड़ अनुमंडल सभागार में बुधवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मनिका विधानसभा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आगामी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए मुख्य रूप से गरुडा एप एवं इआरओ नेट का प्रशिक्षण दिया गया जिसके माध्यम से मतदाताओं का ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र 6,7 व 8 भरने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।आगामी मतदाता पुनिरीक्षण कार्यक्रम में गरुडा ऐप के माध्यम से ही बीएलओ के द्वारा प्रपत्र 6,7 व 8 का आनलाईन व आफलाईन आवेदन भरें जाएंगे।अब वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को ऑन द स्पॉट ऑनलाइन करने का कार्य गरुडा ऐप के माध्यम से होगा।इस ऐप के माध्यम से बीएलओ को अब ऑफलाइन कागज जमा करने की जरूरत नहीं होगी।अब बीएलओ ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकेंगे।बैठक में ऐप के माध्यम से आवेदन पत्र भरने की विस्तृत जानकारी व विडीयो और मोबाईल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। वहीं,इससे पूर्व ऑनलाइन व ऑफलाइन आए आवेदन को कार्यालय की ओर से वेरिफिकेशन के लिए हार्ड कॉपी दिया जाता था, मगर अब इस ऐप के शुरू होने से इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर सहायक धीरज खलखो,प्रखंड के जीपीएस कामाख्या सिंह,पंचायत सेवक भीखू प्रसाद,विभिन्न प्रखंड से आए कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य कर्मी उपस्थित थे।