Breaking
Mon. May 12th, 2025

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर शराब माफिया शिवा मंडल समेत 4 अन्य गिरफ्तार

सरायकेला: जिले के एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है .पुलिस ने कुख्यात शराब कारोबारी शिवा मंडल समेत उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला पुलिस के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे, गुप्त अभियान के तहत पुलिस टीम ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा गांव में छापेमारी करते हुए अवैध शराब माफिया शिवा मंडल और उसके चार सहयोगी परमेश्वर दास, राजेश दास, विशंभर सिंह और कबीर कालिंदी को गिरफ्तार किया, इस अभियान के दौरान पुलिस ने यहां बने शराब भट्टीयो को ध्वस्त किया और तकरीबन 2100 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया ,साथ ही पुलिस ने शराब कारोबारियों के पास से 56 हज़ार 720 रुपये नगद, तीन मोटरसाइकिल ,एक ट्रैक्टर ,2 कार तीन मोबाइल फोन समेत शराब बनाने में प्रयोग होने वाले अन्य सामानों को भी जब्त किया है।

आदित्यपुर पुलिस को अभियान से रखा गया दूर

एसपी के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को अलग रखा गया ,जबकि कांड्रा समेत गम्हरिया पुलिस को भी इस अभियान में शामिल किया गया था, इधर छापेमारी अभियान के दौरान तीन तस्कर भागने में सफल रहे हैं जिनकी पहचान सूरज कर्मकार, मनोज कर्मकार और आकाश कर्मकार के रूप में की गई है, मामले का उद्भेदन करते हुए सरायकेला एसपी ने बताया कि जिले को नशा मुक्त रखने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

Related Post