Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सरायकेला बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ता ओम प्रकाश ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता, अध्यक्ष पद पर प्रभात कुमार का कब्जा

सरायकेला बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम मंगलवार देर शाम मतगणना के बाद आया, जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रभात कुमार ने जीत हासिल की, वहीं उपाध्यक्ष पद पर आदित्यपुर के जाने-माने अधिवक्ता और समाजसेवी ओमप्रकाश ने अपना कब्जा जमाया ,इधर चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आदित्यपुर पहुंचे अधिवक्ता ओमप्रकाश का शेरे पंजाब चौक पर अधिवक्ता संघ द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

 

आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद की अगुवाई में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव जीते जाने पर ओमप्रकाश का फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया गया, इस मौके पर आदित्यपुर अधिवक्ता संघ की पूरी टीम मौजूद रही, चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ता ओमप्रकाश ने अपने सभी अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के सदस्यों के प्रति आभार जताया इन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि अधिवक्ताओं का सर्वांगीण विकास हो और अधिवक्ताओं की आय बढ़ने के साथ “जस्टिस फॉर ऑल” के तहत न्यायिक प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाना है, इन्होंने बताया कि सरायकेला बार एसोसिएशन का अपना जमीन और भवन नहीं है, लिहाजा इनकी प्राथमिकता होगी कि अपने जमीन पर बार एसोसिएशन का भव्य भवन बन सके, इसके अलावा इन्होंने कहा कि कोल्हान के सभी अधिवक्ताओं के विकास को लेकर भी अथक प्रयास किए जाएंगे, गौरतलब है कि बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार महासचिव के पद पर देवाशीष ज्योतिषी ने दोबारा जीत हासिल किया है, वही कोषाध्यक्ष पद पर नायक़ी हेंब्रम ने जीत हासिल की है, साथ ही निर्मल आचार्य ने निर्विरोध लाइब्रेरी सचिव चुने गए हैं।

11 अगस्त को नवनिर्वाचित टीम का शपथग्रहण

सरायकेला बार एसोसिएशन के चुनाव में जीत दर्ज कर नई कमेटी का 11 अगस्त दोपहर 2:00 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

Related Post