Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

चंदवा प्रखंड के बरवाटोली पंचायत के रुद महुआडीपा में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में झामुमो युवा नेता शुभम कुमार गिरी

चंदवा प्रखंड के बरवाटोली पंचायत के रुद महुआडीपा में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में झामुमो युवा नेता शुभम कुमार गिरी ने मैच का उद्घाटन किया एवं विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस टूर्नामेंट के विजेता ग्रीन क्लब हड़गड़ा, रुद की टीम रही। इस मौके पर अजय साहू, लालजीत महतो, देवेंद्र महतो, दीपक साहू, छोटे लाल साहू, रोहित साहू, कृष्णा महतो, मुरारी महतो, दुर्गेश महतो, दुर्गेश राम, प्रेम राम, जॉर्ज आईद इत्यादि अन्य उपस्थित थे।

Related Post