5 अगस्त 2021 गुरुवार , छतरपुर , झारखण्ड राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने सार्याडीह चौक पर Pegasus जासूस की न्यायिक जांच कराने, UAPA रद्द करने, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे ,लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले बंद करो, दिल्ली में नौ साल की बेटी को रेप, हत्या,शव जलाना,महिला उत्पीडन जैसे मांगो को लेकर सभा किया । संघ की महिलाओं ने अपने हाथों में तख्तियां लिए थी । उपर्युक्त नारों के साथ गगनभेदी नारे लगा रही थी । संघ की जिला सचिव कॉमरेड अनिता देवी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पेगासस जासूसी कांड लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है । इस तरह के हमले से देश पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं ।इस कांड की दूसरे देशों की सरकारों ने जांच करवा रही है लेकिन मोदी शाह की सरकार जांच भाग रही है ।संघ की नेताओ ने जांच करने की मांग की ।सभा में उषा देवी,प्रमिला,सित्ता,शांति,रिंकू, राजो,दिलराज,कुंती देवी सहित सैकड़ो महिलाएं शामिल थी ।