Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

सीडब्ल्यूसी के द्वारा जिले के चार नाबालिग युवकों को किया गया रेस्क्यू उपायुक्त से कराया गया मुलाकात

सीडब्ल्यूसी के द्वारा जिले के चार नाबालिग युवकों को किया गया रेस्क्यू

उपायुक्त से कराया गया मुलाकात

 

उपायुक्त ने युवकों को पढ़ाई के प्रति किया प्रेरित

लातेहार l

राजस्थान जा रहे जिले के चार नाबालिक युवकों को सीडब्ल्यूसी लातेहार के द्वारा नगर उंटारी में रेस्क्यू कराया गया एवं सभी रेसक्यू कराये गये बच्चों को उपायुक्त से मुलाकात करवाया गया l उपायुक्त अबु इमरान ने रेसक्यू कराये गये नाबालिक बच्चों को थोड़े से पैसे के लालच में नहीं पड़ने एवं बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के द्वारा रेस्क्यू कराये गये बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा l

 

क्या है मामला

 

जिले के महुआडांड़,मनिका एवं लातेहार प्रखंड के चार नाबालिक युवको को 27 जुलाई को काम करने के नाम पर राजस्थान ले जाया जा रहा था। जिसकी जानकारी सीडब्बलूसी के सदस्य शकील अख्तर एवं रमेश कुमार मिस्त्री को मिली उन्होंने अविलंब इसकी सूचना सीडब्बलूसी गढ़वा को दिया जिसके बाद सीडब्बलूसी गढ़वा के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस की सहायता से सभी नाबालिक युवकों को नगर उंटारी में रेस्क्यू कराया गया गया। जिसके बाद नाबालिक युवको को लातेहार लाया गया। जहां उन्हें उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात करवाया गया एवं उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई।

Related Post