लातेहार : चंदवा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सिकनी पिकेट के पास एक कार से अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उक्त गांजा बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर चंदवा पुलिस ने सिकनी पिकेट के समीप वाहन चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने एक सफ़ेद रंग के कार को रोका लेकिन कार चालक वहां से निकल भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

इसके बाद पुलिस ने कार की तालाशी ली इस दौरान कार की डिक्की व उसके बोनट के अंदर, छिपाकर रखे गांजा के कई पैकेट बरामद किए गए।
चंदवा थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि एक कार से गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

