बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया ग्राम में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में 2 लोग घायल हो गए हैं। *संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ बसिया *
- घायलों में बसिया ग्राम निवासी प्रयाग यादव एवं उनकी पत्नी बधनी देवी शामिल हैं। उनका उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सुरेश कुमार के द्वारा किया गया।
इस मारपीट की घटना में प्रयाग यादव के सिर, पैर व शरीर के कई जगहों पर चोट लगी है l वहीं बधनी देवी को भी आंशिक चोट आई है l