Breaking
Sun. Apr 13th, 2025

अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ ने जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों के हड़ताल के समर्थन में द्वार प्रदर्शन किया

गिरिडीह

अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस कंपनी के सभी ट्रेड यूनियन के जॉइंट फ्रंट के द्वारा आज के एक दिवसीय हड़ताल के समर्थन में भोजन अवकाश में एलआईसी गेट पर द्वार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा की केंद्र सरकार लोकसभा में जनरल इंश्योरेंस बिजनेस नेशनलाइजेशन अमेंडमेंट बिल 2021 बिना किसी चर्चा के पास कर दिया। इस अमेंडमेंट बिल के तहत GIBNA 1972 की धारा 10B के उस प्रावधान को समाप्त कर दिया गया जिसके तहत सरकार पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में अपना हिस्सा कम से कम 51% रखेगी अर्थात सरकार पब्लिक सेक्टर के सभी पांच इंश्योरेंस कंपनियों को निजीकरण करने का मन बना लिया। मालूम हो कि वर्ष 2020- 21 में निजी बीमा कंपनियों के विरोध में 82प्रतिशत शिकायतें दर्ज हुई जबकि पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस कंपनियों में सिर्फ 18% शिकायतें दर्ज हुई। निजी बीमा कंपनियों के खराब ग्राहक सेवा के लिए पेनल्टी भी लगाई गई। पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनियां अपना सामाजिक उत्तरदायित्व भी बखूबी निभाता है। ऐसे में पब्लिक सेक्टर के बीमा कंपनियों का निजीकरण करना आम जनता के हित में नहीं है।

कार्यक्रम मेंसंजय शर्मा, विजय कुमार, अनुराग मुर्मू, संहीता सरकार, कुमकुम वाला बर्मा, डेनियल मरांडी ,राजेश कुमार उपाध्याय, उमा नाथ झा, राजेश कुमार, रोशन कुमार, श्वेता, विनय कुमार, सुनील कुमार वर्मा, अभय कुमार श्वेता कुमारी, दीपक पासवान, नीरज कुमार सिंह ,अनिल कुमार वर्मा , प्रवीण हसदा, नीतीश कुमार गुप्ता ,प्रीतम कुमार,अंशु सिंघानिया ,सबा परवीन,प्रभाष शर्मा ,गौरव कुमार, संजय कुमार शर्मा ,महेश्वरी वर्मा, प्रदीप कुमार पंकज कुमार,सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post