जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की जताई उम्मीद
राजद के कार्यकर्ताओं ने नए सिविल सर्जन को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई
लातेहार : बब्लू खान की रिपोर्ट
राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचकर नए सिविल सर्जन डॉ. हरेनचंद्र महतो को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करते हुए बधाई दी।
प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि सिविल सर्जन डॉ. हरेनचन्द्र महतो के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा। डॉ. हरेनचन्द्र महतो इस क्षेत्र से वाकिब है, उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में सभी से सहयोग करने की बात कही।
इस मौके पर दंत चिकित्सक डॉ. नीलमणी कुमार, करुणेश कुमार, राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश सचिव मोहर सिंह, अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव, युवा जिलाध्यक्ष दिलेश्वर यादव, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नेजाम, अजीत श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।