प्रभारी सोनू कुमार ने असहाय युवती को ख़ाद्य सामग्री व मोबाईल फोन तथा नगद उपहार किया भेंट
समाजसेवियों ने भी दिखाया दरियादिली,घायल युवती को नगद भेंट कर किया मदद
रामगढ़ जिला:भदानीनगर ओपी परिसर मे थाना प्रभारी सोनू कुमार एवं क्षेत्र के समाजसेवियों युवा शक्ति द्वारा चिट्टो निवासी दस वर्षीय सुमित्रा कुमारी पिता चमन गंजू को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार जी के द्वारा किए गए पहल के जागरूकता अनुसार खाद्य समाग्री मोबाइल फोन नकद रूपए का आर्थिक सहायता किया गया।
ज्ञात हो की सुमित्रा कुमारी का लगभग पांच वर्ष पहले एक ट्रेक्टर की चपेट मे आने से गंभीर रूप से एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। लेकिन पैसे की कमी के कारण बच्ची का इलाज नही हो पा रहा था जिस कारण पिछले पांच वर्षों से सुमित्रा चलने मे असमर्थ है फिलहाल पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के पहल पर रांची रिम्स मे इलाज किया जा रहा है।
जिला ब्यूरो की रिपोर्ट-आरिफ कुरैशी