Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

सोमवार की रात महुआडांड़ के रामपुर में अज्ञात लोगों के द्वारा की गई एक मोटरसाइकिल की चोरी।

महुआडांड़ के रामपुर निवासी मनोज विश्वकर्मा का सोमवार की रात लगभग 1:00 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा उसके घर से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि हम लोग घर के अंदर सो रहे थे और चोरों के द्वारा हमारा मोटरसाइकिल रात 1:00 बजे के बाद ही चोरी की गई है क्योंकि हम 1:00 बजे तक जागे हुए थे जब हम लोग मोटरसाइकिल नहीं देखें तो इधर उधर ढूंढें और अपने घर परिवार वालों में पूछा कि कहीं कोई मोटरसाइकिल ले गया है लेकिन घर परिवार के सभी लोगों के इसके बारे में पता नहीं था। तब मेरे द्वारा महुआडांड़ में कई स्थानों में घूम कर पता किया गया लेकिन पता नहीं चल पाया। जिसके बाद मोटरसाइकिल चोरी होनी की लिखित सुचना महुआडांड़ थाना को दिया गया है।

मोटरसाइकिल डेमो कंपनी के स्ट्रीम गाड़ी 200cc का है। जिसका गाड़ी का नं JH03W 8581है।

Related Post