Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

सीबीएसई Xth बोर्ड की परीक्षा में गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर का रिजल्ट शत प्रतिशत

आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय के कुल 269 बच्चों ने CBSE Xth की परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी बच्चे सफल हुए हैं राहुल ज्योतिषी एवं सुप्रिती महतो संयुक्त रूप से 453अंक ( 90.6%) प्राप्त कर विद्यालय का प्रथम टॉपर, अमन कुमार 450 अंक (90%) प्राप्त कर द्वितीय टॉपर तथा हार्दिक अग्रवाल 446अंक (89.2%) के साथ तृतीय टॉपर बनकर विद्यालय का गौरव बढ़ायाl

विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने इस सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ,प्राचार्य श्रीमती नीलम सिन्हा, प्रबंधक उदय कांत कुमार ,विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दिए हैंl

Related Post