चतरा:-
चतरा पुलिस ने एक करोड़ रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी। आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के दरियातू गांव निवासी बलराम कुमार दांगी, दीपक कुमार यादव, शहर के सुरही मोहल्ला निवासी जितेंद्र उर्फ काली व हजारीबाग जिला के कटकमदाग गांव निवासी राहुल कुमार साव शामिल है।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में जितेंद्र कुमार व राहुल कुमार के पास से 25 ग्राम तथा बलराम दांगी व दीपक यादव के पास से 780 ग्राम कुल लगभग 805 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।