Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

आदित्यपुर:  सेंट्रल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई दसवीं में 100% रिजल्ट, 96.2% अंक के साथ मानसी मंडल बनी स्कूल टॉपर

आदित्यपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन परिणाम हासिल किया है, इस बार भी स्कूल का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहा है ,और सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।

सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है ,स्कूल की छात्रा मानसी मंडल ने 96.2% अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनने का खिताब हासिल किया है, शिवांगी वर्मा ,रितिका और सुजॉय रिद्धि को 95.4% अंक प्राप्त हुए हैं। हर्षिता प्रसाद और अभिषेक कुमार सिंह को 94.8% अंक प्राप्त हुए हैं.

17 छात्र छात्राओं को 90% से भी अधिक अंक

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 17 छात्र छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं में 90% से भी अधिक अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की है, स्कूल प्रबंधन ने सभी सफलतम छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है।

Related Post