महुआडांड़ चटकपु मुख्य पथ पर कार्मेल अस्पताल के पास एक चार साल के बच्चे रुस्तम कुमार पिता उदय नाथ सिंह को मोटरसाइकिल चालक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया।बच्चे के सिर पर गहरा चोट लगा है।रुस्तम की मां ने बताया कि रोड किनारे अनिल कुमार के मकान में हमलोग किराये के मकान में रहते हैं। हम खेत में रोपा रोपने गये थे। हमारा बच्चा घर के पास खेल रहा था। अचानक शराब पिये हुए मोटरसाइकिल सवार बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चा के सिर से खुन रुकने का नाम नहीं ले रहा था। ग्रामीणों के खबर के बाद मैं पहुंची और कार्मेल अस्पताल में इलाज कराई। वहीं मामला की सुचना मिलते ही मौके पर महुआडांड़ पुलिस पहुंची और बाइक सवार को पता किया परंतु बाइक सवार मोटरसाइकिलं छोड़ भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। वहीं बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर गणेश राम के द्वारा इलाज कर बेहतर इलाज हेतु लातेहार रेफर कर दिया है।