Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ चटकपूर मुख्य पथ पर मोटरसाइकल चालक ने चार साल के बच्चे को लिया चपेट में ,बच्चा जख्मी, किया गया रेफरA four-year-old child was hit by a motorcyclist on Mahuadand Chatakpur main road, the child was injured, referred

महुआडांड़ चटकपु मुख्य पथ पर कार्मेल अस्पताल के पास एक चार साल के बच्चे रुस्तम कुमार पिता उदय नाथ सिंह को मोटरसाइकिल चालक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया।बच्चे के सिर पर गहरा चोट लगा है।रुस्तम की मां ने बताया कि रोड किनारे अनिल कुमार के मकान में हमलोग किराये के मकान में रहते हैं। हम खेत में रोपा रोपने गये थे। हमारा बच्चा घर के पास खेल रहा था। अचानक शराब पिये हुए मोटरसाइकिल सवार बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चा के सिर से खुन रुकने का नाम नहीं ले रहा था। ग्रामीणों के खबर के बाद मैं पहुंची और कार्मेल अस्पताल में इलाज कराई। वहीं मामला की सुचना मिलते ही मौके पर महुआडांड़ पुलिस पहुंची और बाइक सवार को पता किया परंतु बाइक सवार मोटरसाइकिलं छोड़ भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। वहीं बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर गणेश राम के द्वारा इलाज कर बेहतर इलाज हेतु लातेहार रेफर कर दिया है।

Related Post