Tue. Sep 17th, 2024

बरवाडीह में स्के्रब टाइफस अज्ञात बीमारी की आहट उपायुक्त को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने अज्ञात बीमारी उपायुक्त को दिया उपायुक्त अबु इमरान को मिली सूचना के बाद अविलंब की कार्रवाई

बरवाडीह में स्के्रब टाइफस अज्ञात बीमारी की आहट

 

बेतला में बैठक के दौरान उपायुक्त को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने अज्ञात बीमारी उपायुक्त को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने अज्ञात बीमारी की दी सूचना

 

उपायुक्त अबु इमरान को मिली सूचना के बाद अविलंब की कार्रवाई

 

मेडिकल टीम गठित कर लिया गया सैंपल

 

सैंपल को जांच के लिए भेजा गया रिम्स रांची

 

अज्ञात बीमारी बरवाडीह के छेछा,अमरवाडीह,रेलवे काॅलोनी में पाए गए है।

 

बैठक के दौरान उपायुक्त को दी गई अज्ञात बीमारी की सूचना

 

उपायुक्त हुए रेस,अविलंब टीम गठित कर आरंभ की जांच

 

_अबु इमरान को बेतला डारेक्टर लाॅट में कल हो रही बैठक के दौरान प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा अज्ञात बीमारी की सूचना दी गई। जिसके बाद उपायुक्त अबु इमरान पूरी तरह से रेस हो गए एवं अविलंब मेडिकल टीम गठित कर अज्ञात बीमारी के चपेट में आऐं लोगों का सैंपल लिया एवं बीमारी के नियंत्रण के लिए पूरी स्वास्थ्य महकमा लगा दिया।मेडिकल टीम द्वारा लिए गए सैंपल को अविलंब जांच के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया।

 

बीमारी के रोकथाम को लेकर टीम गठित, क्षेत्र में मेडिकल टीम बनायी है नजर

 

_अज्ञात बीमारी के लक्षण वाले मरीजों की पुष्टी बरवाडीह प्रखंड के गांधी सेवा सदन में जांच के बाद हुई। जिसके बाद उपायुक्त अबु इमरान ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए बीमारी के रोक-थाम के लिए डीआरआरटी का गठन कर किया। जिसमें डा नीलमणि चिकित्सा पदाधिकारी,वेद प्रकाश डीडीएम,अमरेन्द्र कुामर एवं चंदन कुमार को रखा गया। गठित टीम लगातार अज्ञात बीमारी के चपेट में आए लोगों के स्वास्थ्य जांच कर रही है एवं पुरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है।

Related Post