Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

बालुमाथ। बालुमाथ – होलंग पथ स्थित ननकी नदी में बने पुल मुसलाधार वर्षा से बह गया है, इससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए परेशानी हो रही है,

बालुमाथ के ननकी नदी में बहे पूल का कॉग्रेस और माकपा नेताओं ने जायजा लिया

संवाददाता टीपू खान बालूमाथ ज़िला ब्यूरो चीफ बबलू खान के साथ

बालुमाथ। बालुमाथ – होलंग पथ स्थित ननकी नदी में बने पुल मुसलाधार वर्षा से बह गया है, इससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए परेशानी हो रही है, जानकारी मिलने पर चंदवा कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, बैजनाथ ठाकुर, द्वारीका ठाकुर ने ननकी नदी में बहे पुल का जायजा लिया, इस संबंध में ग्रामीणों से मुलाकात कर जानकारी हासिल की, वार्ड सदस्य मो0 महताब, ग्रामीण शिबु साव, छोटेलाल उरांव, सुमन उरांव, मनीष केरकेट्टा, जगधन उरांव, बैजनाथ गिरी, मो0 अब्दुल रब, जयंत कुमार, जगधन उरांव, जाकीर हुसैन, खुर्शीद मियां, बिनोद साव, सुनील साव, फुलदेव उरांव ने बताया कि इस पुल के पूरी तरह बह जाने से दर्जनों गांव होलंग, मासियातु, सेरक, लेजांग, कुरयांव, भांग, किता, तरहंसी, भैसवारी आदि दर्जनों गांवों के लोगों को बालुमाथ और चंदवा प्रखंड मुख्यालय आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सबसे ज्यादा परेशानी बिमारी से ग्रस्त लोगों को हो रही है, चार पहिया, दो पहिया वाहन तो दूर पैदल भी आना जाना करना मुश्किल हो गया है, यह पुल कई गांवों को जोड़ता था, इस पुल के बहजाने से दर्जनों गांवों और दो प्रखंड कार्यालय का संम्पर्क टुट गया है, आमजन अपने घरों तथा जरुरी कार्यों से शहरों में जाने के लिए रास्ते को लेकर इधर उधर भटक रहे हैं, *ग्रामीण जनता लोगों ने कहा कि पुल बनाने वाले संवेदक ने पुल में घटिया सामग्री का उपयोग किया है यही वजह है कि पुल वर्षा में बह गया,*

नेताओं ने ननकी नदी पर तत्काल पूल का निर्माण कर लोगों की समस्या दूर करने की मांग उपायुक्त अबु इमरान से की है।

Related Post