सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल जीसमे सिंहभूम चैम्बर के उपाध्यक्ष ट्रेड विजय आनंद मुनका, सचिव सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, व्यापार मंडल के महासचिव करण ओक्षा, अजय अग्रवाल शामील थे बाजार समिति बोर्ड के एम डी श्री रमेश घोलप IAS से बोर्ड के कार्यालय रांची में मिल कर बाजार समिति जमशेदपुर में दूकानों/गोदाम की जर्जर स्थिति, सुरक्षा का अभाव हमेशा होने वाली चोरीयां, सड़क, पेयजल, शौचालय, स्ट्रीट लाइट इत्यादि के अभाव के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा एवं मांग की गई कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी व्यापारियों को दुकानें lease पर दे दि जाए, दुकानों के उपर घर/कार्यालय/ Godown बनाने की अनुमति दी जाए, बाजार समिति कि कमिटी में चैम्बर को प्रतिनिधित्व मिले।नई दुकानों/गोदामों का निर्माण करवाया जाए।दुकान,गोदाम आबंटन, हस्तांतरण, लाइसेंस निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। बाजार समिति जमशेदपुर का जीर्णोद्धार किया जाए। किसानों के उत्पादन बाजार समिति में आये ऐसा प्रयास किया जाए। बाजार समिति में कार्यरत माल वाहनों, मजदूरों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। प्रतिनिधिमंडल ने एम डी से आग्रह किया की आप बाजार समिति आकर स्वयं स्थिति का अवलोकन करें।एम डी महोदय ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गौर से सुना और कहा कि बाजार समिति में व्याप्त कमीयों को दूर कर विकास के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाएंगे। मैं जल्द ही बाजार समिति जमशेदपुर आकर वस्तुस्थिति से अवगत होउंगा। बाजार समितियों का विकास हो किसानों एवं आम उपभोक्ता तक उसका लाभ पहुंचे यह मेरी प्राथमिकता है। फसलों के भंडारण की समूचीत व्यवस्था हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।* *एम डी महोदय ने कहा कि बाजार में दुकानों/गोदाम के भाड़े के अलावा राजस्व का दुसरा कोई साधन नहीं है, व्यापारी समय पर भाड़ा दें प्राप्त भाड़े की रकम से दुकानों मरम्मत एवं अन्य विकास के कार्य करवाए जाएंगे।