Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

भाजपा नेता ने लिया कोविड वैक्सीन वैक्सीन लेने वाले को जूस पिला कर किया उत्साहवर्धन सिमरिया

भाजपा नेता ने लिया कोविड वैक्सीन

 

वैक्सीन लेने वाले को जूस पिला कर किया उत्साहवर्धन

चतरा – सिमरिया के सलगी निवासी व भाजपा युवा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष सिंह ने कोविड-19 का कोविसिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया। मौके पर साथ मे वैक्सीन लेने वाले लोगों के बीच जूस वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री सिंह ने बताया कि मैं कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गया था जिस कारण इतने दिनों के बाद वैक्सिन लिया परंतु अपने स्तर से लगातार लोगों को जागरूक कर पूरे जिम्मेदारी के साथ अधिक से अधिक वैक्सिनेसन करा रहा था। पंचायत सचिव कुलेशवर उरावं, एनएम प्रतिमा देवी, स्वयं सेवक प्रदिप कुमार यादव, प्रज्ञा केंद्र संचालक ज्योति कुमार, साहिया दीदी कौशल्या देवी, उषा देवी, रानी देवी, पोषण सखी आरती कुमारी, जेएसपीएल से गीता देवी, बीएफटी बाढो उरावं समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Post