बेतला वलर्ड टाइगर ,डे एन ,आई, सेंटर बेतला में एक दिवशीय कार्यशाला हुई सम्पण। डायरेक्टर कुमार अशुतोष और डी एफ ओ कुमार अशीष मुकेश कुमार , ने कहा जल्द दिखेंगी पार्क में बाघ ** बेतला नेशनल पार्क में 2010 से मनाई जा रही है टाइगर ,डे, 2019,2020 में बाघ और बाघीन होने की हुई थी पुष्टी ,वहीं 15, फरवरी 2020 को बेतला नेशनल पार्क में बाइसन की हमला से बाघीन की हुई थी मौत, इस बात का पुष्टी करते हुए डी एफ ओ कुमार आशीष ने कहा की बाघीन की मौत बाइसन का हमला से ही हुआ था और बाघीन की अधिक उम्र हो गई थी सभी दांत और नाखुन खत्म हो चुका था अधिक उम्र के कारण बाइसन से लडने में असर्थ होने के कारण नहीं लड पाया बाइसन से जिसके कारण बाइसन हमला कर मार डाला ।