Breaking
Thu. May 15th, 2025

भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को एसआरके ने दी श्रद्धांजलि

पोटका (रसूनचोपा) भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने उनकी तस्वीर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया मौके पर एसआरके ने बताया भारत रत्न’ से नवाजे गए पूर्व राष्ट्रपति, स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का आज ही के दिन ’27 जुलाई 2015′ को आईआईटी गुवाहाटी में संबोधन के दौरान देहांत हो गया था। दुनिया से चले जाने के बाद भी उनके किए गए काम, उनकी सोच और उनका संपूर्ण जीवन देश के लिए प्रेरणास्रोत है। मौकेे पर सी केे मुर्मू , संजीत विराजया, लुकस समद , बृजेश कुमार ,दिव्यांग मंडल इत्यादि उपस्थित थे

 

Related Post