Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गजराज के आंतक से जनता परेशान वन विभाग मौन बालूमाथ

*गजराज के आंतक से जनता परेशान वन विभाग मौन*

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

 

बालुमाथ प्रखंड क्षेत्रों मे इन दिनों हाथियों के आंतक से जनता परेशान हैरात्रि मे प्रखंड क्षेत्र के धाधू पंचायत के खरटिया गांव के अघनु उरांव गरीब आदिवासी का घर भी हाथियों ने धवस्त कर दिया और घर मे रखा अनाज खा गए बेचारा गरीब फिलहाल डर से घर छोड़ अनत्रत्र रहने पर मजबूर है और हाथियों के आंतक से इन दिनों कितने सैकडों लोगों का घर धवस्त हो गया है द्रजनो की जान जा चुका है मगर वन विभाग द्वारा हाथियों को नहीं खदेड़ा जा सका है किसानों का जानमाल कि काफी क्षति हो चुका है विभाग के लोगों जल्दी से हाथियों को भगाने का समुचित करना चाहिए जिससे जनता का जानमाल के क्षति को रोका जाय

Related Post