कीटनाशक दवा खाने से यूवती की हुई मौत।
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ राजधानी न्यूज़ ब्यूरो बबलू खान के साथ
बालूमाथ । बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर पंचायत अंतर्गत डेंबू के मंजराही टोला में एक युवती जहर खाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार युवती मंजराही गाँव के रहने वाली है।घरेलू विवाद में गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा ली जिससे उसके मुंह से झाग निकलना शुरू हो गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजनों ने आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर चिकित्सक सुरेश राम व पुरुषोत्तम कुमार के संयुक्त जांच में युवती को मृत घोषित कर दिया गया । मृत घोषित सुनते ही पीड़ित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मामले की जानकारी बालूमाथ थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार महतो के निर्देश पर बालूमाथ थाने के पु०अ०नी० कुबेर साव बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर लातेहार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

