Abhijit sen–potka
Jamshedpur—-
झारखंड बिजली विभाग के GM (महा प्रबंधक ) के साथ विभिन्न क्षेत्रों के बिजली की समस्या को लेकर बैठक करते हुए पोटका के माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी एवं घाटशिला के माननीय विधायक श्री रामदास सोरेन जी ।
विधायक संजीव सरदार जी ने GM (महा प्रबंधक ) को बिजली की समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने का निर्देश दिए ताकि क्षेत्रों में सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति हो । इश्क
मौके पर झामुमो के गणमान्य नेतागण उपस्थित रहे ।