Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

नगर निगम चुनाव को लेकर विधायक मंगल कालिंदी ने कार्यकर्ताओं के साथ बनाई रणनीति

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी नगर निगम चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं इसी को लेकर आज उन्होंने नसीम मैरिज हॉल में नगर निगम के चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं के साथ गहन विचार विमर्श करते हुए सभी से उनकी राय ली। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हेमंत सरकार की नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाएं और विधायक द्वारा किए जा रहे उन सभी के क्षेत्रों में कार्यों को भी लोगों को अवगत कराएं. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुट होकर आने वाले नगर निगम के चुनावों में पूरी ताकत से पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुड़ने के लिए आग्रह किया। और कहा कि अपने अपने वार्ड की छोटी से छोटी समस्या को गंभीरता से ले ओर समस्या के समाधान के लिए प्रयास करे अगर उनसे नहीं होता तो वह मुझे संपर्क करें ताकि लोगों की हर एक समस्याओं का समाधान हो सके।

मौके पर मो.जमील, नवशाद आलम, सामु मल्लिक, राहत हुसैन, शमशाद, शमसेर, राशिद, इरशाद आदि स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post