स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तरीय स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। *बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अबु इमरान ने की। बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाये जाने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी ली एवं कहा कि फाइलेरिया बीमारी से प्रभावित अंग, गंभीर रूप से फूल जाता है जिससे व्यक्ति को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है l फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है । उपायुक्त श्री इमरान ने लोगों से अपील किया कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया की दवा खाकर स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित एवं लातेहार जिला को फाइलेरिया मुक्त बनायें l
संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
बैठक में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनायी गई तथा उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई l बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने निर्देश दिया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दवा वितरण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करायें ताकि एक भी व्यक्ति फाइलेरिया की दवा लेने से छूटे नहीं । इस दौरान उपायुक्त ने सभी चिकित्सको,आगनबांड़ी केन्द्र की सेविका,स्वास्थ्य सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये डीईसी तथा अल्बेण्डाजोल की गोली लोगों को खिलाने को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अशोक ओड़ेया के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि 26 जुलाई से 30 जुलाई तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें लोगों को फाइलेरिया की मुफ्त दवा दी जाएगी l 26 जुलाई से 30 जुलाई तक लोगों को फाइलेरिया की दवा डीईसी तथा एल्बेण्डाजोल खिलाई जाएगी l उन्होंने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को एल्बेण्डाजोल की आधी गोली दी जाएगी जबकि 2 से 5 वर्ष के बच्चों को डीईसी तथा एल्बेण्डाजोल की एक-एक गोली दी जाएगी l 6 से 14 वर्ष के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एल्बेण्डाजोल की एक गोली दी जाएगी l 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को डीईसी की तीन गोली तथा एल्बेण्डाजोल की एक गोली दी जाएगी l 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को फाइलेरिया की दवा नहीं दी जानी है l
बैठक में सिविल सर्जन डॉ.संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अशोक ओड़ेया, डॉ. शोभना टोप्पो,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे*।
जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी, निदेशक आईटीडीए बिन्दश्वरी ततमा, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, तथा अन्य जूम एप के माध्यम से बैठक में जुड़ें हुये थे l
इन्हें नहीं नहीं दी जाएगी दवा
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले अभियान के दौरान 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जाएगी।