कोडरमा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिक्षा राज्यमंत्री बनने पर उनको बधाइयों देने का दौर लगातार जारी है इसी क्रम में उनके सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने दिल्ली जाकर उन्हें उनके कार्यालय में मिलकर गुलदस्ता प्रदान कर बधाइयां दी तथा अपनी शुभकामनाएं दी श्री यादव ने बताया क्योंकि अन्नपूर्णा देवी चार बार विधायक रह चुकी हैं तथा राज्य मंत्रिमंडल में भी मंत्री के रूप में झारखंड में कार्य कर चुकी हैं उन्हें काफी अनुभव है जिनका लाभ निश्चय ही उन्हें मिलेगा और वे अपनी जिम्मेवारी भली-भांति निभाएंगे