Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

गारू तथा बारेसांढ़ थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न

गारू तथा बारेसांढ़ थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न

संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट गारू जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ

*गारू*:- गारू प्रखंड के दोनों थाना परिसर बारेसांढ़ तथा गारू में बृहस्पतिवार को ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से महुआडांड़ एसडीओ नित निखिल सुरीन तथा एसडीपीओ राजेश कुजूर गारू तथा बारेसांढ़ थाना परिसर में उपस्थित हुए। बैठक में एसडीओ नित निखिल सुरीन नें सम्बोधित करते हुए निर्देशित किये कि, किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित पशुओं की कुरबानी नहीं दें। उन्होंने बताये कि, कोविड के तीसरे लहर को देखते हुए मुश्लिम समुदाय के लोग अपने अपने घर से ही नमाज अदा करें। तत्पश्चात महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर नें सम्बोधित करते हुए कहे कि, प्रशासन शांति समिति के सदस्यों को ही बुद्धिष्ट मानती है, ऐसे में प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देश को जन जन तक पहुंचाए। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए किसी पर भी धारा 107 लगाया जा सकता है उसे अन्यथा न लें। भ्रामक तस्वीर या संदेश को साझा करने से परहेज करें। गारू थाना परिसर में थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, मो. कमरुदीन व अन्य तथा बारेसांढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी जावेद काशमी, उपप्रमुख मीरा देवी बारेसांढ़ सदर मोजाहीर अंसारी, शिवनारायण यादव, तुलसीदास यादव व दर्जनों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Related Post