Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

अचानक शुरू कर दिया पिता को पीटना जमीन विवाद में बाप पर जानलेवा हमला जमतरा

जमीन विवाद में बाप पर जानलेवा हमला…

 

 राजधानी न्यूज ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट

जमतारा जमीन विवाद को लेकर बेटे ने अपने बाप को लहूलुहान कर दिया। अपने भाई के साथ भी मारपीट की। जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर करीब 3:00 दोनों पक्षों के लोग उलझ पड़े। दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। यह घटना जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी नावाडीह गांव की है।

 

 

 

अचानक शुरू कर दिया पिता को पीटना

 

इस बीच अचानक इमामुद्दीन अंसारी ने पिता रफीक मियां को पीटना शुरू कर दिया। इतने में उनके भाई अलीमुद्दीन अंसारी महमूद दीन अंसारी करीमुद्दीन मियां एवं बहन बेबी खातून अपने पिता को बचाने के लिए आया, तो उनके साथ भी इमामुद्दीन अंसारी अपने चाचा सोहराब अंसारी और बेटा सलाउद्दीन अंसारी पत्नी बानू बीबी के साथ मिलकर मारपीट की। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हुए हैं।

 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज

 

अंतिम जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों से किसी ने भी थाने में आवेदन नहीं दिया था। दोनों पक्षों के लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में चल रहा था।

Related Post