महुआडांड़ में दूरसंचार कंपनी जिओ का नेटवर्क नहीं रहने के कारण महुआडांड़ के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पूरे महुआडांड़ प्रखंड में जिओ कंपनी के द्वारा 07 टावर लगाया गया है लेकिन केवल कट जाने के बाद जिओ उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महुआडांड़ प्रखंड में लगभग 70000 की आबादी है जिसमें कम से कम 35000 से ऊपर लोग जिओ नेटवर्क का उपयोग करते हैं और आधी आबादी एयरटेल और बीएसएनल पर निर्भर है। जब से यह जिओ लगा है तब से लोगों का रुझान जिओ नेटवर्क की तरफ बढ़ा और लोगों ने सिम खरीदना चालू कर दिया। लेकिन कुछ दिनों से जिओ का नेटवर्क सही से नहीं रहने के व कट जाने के कारण जिओ नेटवर्क का उपयोग उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर जिओ कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि आज महुआडांड़ में केबल कट गया है जिसके कारण नेटवर्क बहाल नहीं हो सका जैसे ही केवल दुरुस्त कर दिया जाएगा नेटवर्क बहाल कर दी जाएगी।