*सरेंडर करने वाले 25 लाख के इनामी नक्सली बड़ा विकास की जमीन को फर्जी कागजात बनाकर हड़पने की साजिश****राजधानी निर्वैर बबलू खान की रिपोर्ट***
लातेहार :- गलत कागजात बनाकर सरेंडर करने वाले 2500000 का इनामी नक्सली बड़ा विकास की जमीन को हड़पने की साजिश की जा रही है। इस संबंध में विकास ने बताया कि साल 2013 में ननकू प्रसाद से लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित डोकी गांव में खाता संख्या 5 प्लॉट संख्या 662 रकबा 33 एकड़ जमीन खरीदी थी। हाल के दिनों में हुए सर्वे में यह जमीन सोमर मांझी के नाम पर गलत तरीके से दर्ज हो गई इसको लेकर लातेहार कोर्ट में टाइटल सूट दर्ज किया गया और सुधार के लिए सुनवाई चल रही है। विकास में आगे बताया कि उसकी जमीन भीम पासवान के द्वारा राजस्व कर्मचारी संदीप राम मणि का अंचल की मिलीभगत से हड़पने की कोशिश की जा रही है। जमीन की फर्जी वंशावली दिखाकर रजिस्टर टू में दर्ज लगाएं रसीद निर्गत कर जमीन मापी के लिए आवेदन पत्र समर्पित कर अवैध रूप से कब जा करने की कोशिश की जा रही है जोकि जांच का विषय है।
*ऑपरेशन नई दिशा के तहत बड़ा विकास ने किया था सरेंडर*
ज्ञात हो कि ऑपरेशन नई दिशा के तहत बड़ा विकास में 15 जुलाई 2016 को पुलिस मुख्यालय में तत्कालीन डीजीपी डीके पांडे के समक्ष देसी राइफल के साथ सरेंडर कर दिया था। वह बिहार झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य था सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सली अरविंद और सुधाकरण के बाद वह तीसरे स्थान पर था और 2 माह पहले विकास जेल से बाहर निकला है।