Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

अवैध कोयला बरामदगी एवं सरकारी काम में बाधा डालने के मामले प्राथमिकी दर्ज 

*अवैध कोयला बरामदगी एवं सरकारी काम में बाधा डालने के मामले प्राथमिकी दर्ज*

ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट राजधानी न्यूज़

लातेहार। लातेहार पुलिस ने अवैध रूप से कोयला ढो रहे व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 8 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के संबंध में बताया जाता है की लातेहार पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की ग्राम- जेर जेर एवं दुबेद से कुछ व्यक्ति अवैध उत्खनन कर कोयला चोरी कर मोटरसाइकिल में लाद कर पतरातू लेकर जाते है | इस सुचना पर पुलिस के द्वारा ग्राम पतरातू में छापामारी किया जहाँ चार मोटरसाइकिल में चार लोगो को कोयला लोड कर ले जाते देखा गया परन्तु सभी लोग मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए है | लातेहार पुलिस के द्वारा जप्ती की करवाई की जा रही थी इसी बीच एक मोटरसाइकिल को छुड़ाने के लिए स्थानीय चार महिलाये आ गयी और पुलिस की करवाएं का विरोध करने लगी | पुलिस के द्वारा विरोध करने पर महिलाये उग्र हो गयी और पुलिस को बलात्कार एवं छेड़खानी के मामले में फ़साने की धमकी देने लगी | महिला पुलिस उपस्थित होने के कारण स्थानीय चारो महिलाये एक मोटरसाइकिल पर लादे कोयला को गिराकर मोटरसाइकिल ले जाने में सफल हो गयी | पुलिस के द्वारा 03 मोटरसाइकिल समेत 12 क्विंटल अवैध कोयला बरामद किया गया है | इस मामले में कोयला चोरी कर रहे और सरकारी कार्य में बाधा डाल कर मोटरसाइकिल ले जाने वाली महिलायों के नाम पता का सत्यापन किया गया है | छापामारी में पु०अ०नि० रंजीत राम पु०अ०नि० जानू कुमार एवं सशश्त्र बल सामिल थे | इस मामले में आठ नामजद लोगो समेत अन्य के विरुद्ध पु०अ०नि० रंजीत राम के लिखित आवेदन के आधार पर लातेहार थाना काण्ड संख्या- 153/21 धारा-414/353/506/34 भा०द०वि० के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है | अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार श्री संतोष मिश्र एवं पु०नि० सह थाना प्रभारी लातेहार अमित कुमार गुप्ता के द्वारा दोषी लोगो के विरुद्ध छापामरी की गयी परन्तु सभी अभियुक्त घर बंद कर घर से फरार हो गये |

Related Post