Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

जिला प्रशासन की प्राथमिकता कोविड संक्रमण को रोकने के साथ जन कल्याणकारी योजना तीव्र गति से लागू करना होगा

जिले के नए उपायुक्त के रूप में बुधवार को रविशंकर शुक्ला ने निवर्तमान उपायुक्त राजेश्वरी बी से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने निवर्तमान उपायुक्त के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए दुमका जिला में बेहतरीन कार्य हुए हैं। उसी कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उन्हें धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। सभी विभाग के पदाधिकारी एक जुट होकर उपराजधानी दुमका को विकास की ओर ले जाएंगे। 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रविशंकर शुक्ला इससे पूर्व अभियान निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन झारखंड, रांची के पद पर पदस्थापित थे। उपायुक्त की कुर्सी संभालते ही शुक्ला ने तमाम विभागों के अधिकारियों से बैठक की।

Related Post