Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

छह माह से एक महिला ने नदी किनारे बनाया अपना आशियाना नहीं है मेरा कोई नाम नहीं है कोई घर यहीं पर जीवन व्यतीत करुँगी- महिला

छह माह से एक महिला ने नदी किनारे बनाया अपना आशियाना

 

नहीं है मेरा कोई नाम नहीं है कोई घर यहीं पर जीवन व्यतीत करुँगी- महिला

 

 

सिमरिया : अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है। एक अजनबी महिला सिमरिया थाना के डाडी चौक के करीब मानत नदी के किनारे एक टांड के झाड़ी के पास 6 माह से अपना आशियाना बना रखी है। हैरत तो इस बात की है कि उक्त महिला ना किसी का दिया खाती है ना किसी से रुपये की मांग करती है। खुद से बाजार से सामान खरीद कर खुद का वर्तन में पका कर खाती है। वहीं उक्त टांड में झाड़ी के पास ना कोई घर है ना कोई आवागमन ।उक्त मानत नदी में शव को अंतिम संस्कार करते है। प्रभात मन्त्र के पत्रकार उक्त स्थल पर पहुंच कर जब महिला से बात किया तो महिला ने बताई की ना मेरा कोई नाम है ना कोई मेरा घर है। पत्रकार द्वारा बोला गया कि आपको कहीं किसी के घर में रुम दिला देतें हैं तो साफ रहने से इनकार कर दी। बता दें कि उक्त महिला खुले आसमान में झाड़ी में क्या गर्मी क्या बरसात क्या सर्दी में जीवन व्यतीत कर रही है। खाने व पकाने के लिए मात्र दो चार वर्तन पास रखी है। बोल चाल की भाषा में हिंदी बोलती है।

 

 

 

Related Post