Abhijit sen–potka
Jamshedpur/potka—
लॉक डाउन से पूर्व दिव्यांग जाँच के बाद जिप सदस्या की अनुरोध पर सिविल सर्जेन द्वारा दो दिन पूर्व ही व्हाट्सऐप्प के जरिये दिव्यांग को मिला प्रमाण पत्र – जिप सदस्या के अनुशंसा पर सी.डी.पी.ओ. कार्यालय पोटका से मिला दिव्यांग सुबल चंद्र भकत को व्हील चेयर – अचल दिव्यांग को मिला एक सहारा। लॉक डाउन से पूर्व ” निःशक्त सेवा रथ ” के माध्यम से दिव्यांग सुबल चंद्र भकत, गांव – माटकु को सदर अस्पताल की कैम्प में लेजाकरउनकी दिव्यांगता जांच कारवायी गई थी – लेकिन लॉक डाउन के कारण प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो पाई थी । – इधर धीरे धीरे श्री भकत अपाहिज होने लगे – जो संपूर्ण अचल हो गये। अंततः इनके दुःखद स्थिति को देखते हुये जिप सदस्या के आग्रह पर सिविल सर्जन द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किये गये तथा सी.डी.पी.कार्यालय से आज उन्हें एक व्हील चैयर भी प्राप्त हुआ। सब काफी खुस नजर आये ।