*हिंडाल्को के खिलाफ ट्रकों की हड़ताल को मिला इंटक मजदूर यूनियन का समर्थन.. लोहरदगा ..तीन जुलाई रात्रि 8:00 बजे से हिंडाल्को कंपनी की मनमानी के खिलाफ एवं उचित भाड़ा ,उचित ट्रिप एवं एरियर की मांग को लेकर अमतीपानी, कुजाम एवं विमरला के ट्रक हड़ताल पर चले गए |आज इंटक यूनियन के अध्यक्ष सुखैर भगत एवं वरिष्ठ नेता हाजी शकील अहमद ट्रक मालिकों से मिले एवं ट्रक मालिकों से कहा की माननीय सांसद एवं एसोसिएशन के संरक्षक श्री धीरज प्रसाद साहू जी के निर्देश पर हम सभी आपके साथ हैं और कंपनी के खिलाफ इस लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और हड़ताल को समर्थन देते हुए घोषणा की लोहरदगा अनलोडिंग साइडिंग में हड़ताल के दौरान अमतीपानी एवं कुजाम चलने वाले ट्रकों को मजदूर खाली नहीं करेंगे,वहीं दूसरी ओर संरक्षक श्री धीरज प्रसाद साहू जी ने ट्रक मालिकों से वीडियो कॉल करके वस्तु स्थिति की जानकारी ली एवं कहा कि कंपनी ट्रक मालिकों का शोषण कर रही है, आप लोगों की मांगे बिल्कुल जायज हैं, हम सभी आप लोगों के साथ हैं और आप लोगों को न्याय मिलेगा, अभी मैं जिले से बाहर हूं ,मैं भी शीघ्र लोहरदगा आ रहा हूं |लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन बीमरला ने इंटक नेता सुखैर भगत ,हाजी शकील अहमद एवं तमाम मजदूरो एवं मजदूर यूनियन को इस लड़ाई में साथ देने के लिए आभार प्रकट किया ,एसोसिएशन ने सभी ट्रक मालिकों से निवेदन किया है कि अपनी मांगों को लेकर डटे रहें, कुछ चंद लोग कंपनी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है वे दुष्प्रचार भी कर रहे हैं और यह वही लोग हैं जो दूसरे माइंसो में नेतृत्व करते है और उन माईसो में कंपनी के द्वारा महीने में तीन से पांच ट्रिप दे रही है ,लेकिन फिर भी यह लोग कुछ कहने को तैयार नहीं है ,ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है| आज की इस बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के अध्यक्ष विनय राम ,अभय सिंह, रहमत अंसारी ,मोहम्मद आफताब आलम गुड्डू ,शकील अंसारी ,बबलू खान, जगदेव ऊराँव, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा अजमल कुरेशी, रहमान अंसारी, शशिकांत दास ,महबूब अंसारी, बरज सिंह, सरवर आलम, मोहम्मद आलम, बबलू अंसारी, खुर्शीद अंसारी, बासुदेव महतो, बालेश्वर महतो, गुड्डू खान, मोहम्मद राजू ,राजू खान ,शशि कुमार वर्मा, कन्हैया केसरी, इनामुल अंसारी ,मोहम्मद मिंटू ,मनीष केसरी ,अमित लोहरा, बंदे उरांव, मोहम्मद तसलीम ,राजन, अमानुल्लाह, दीपू सिंह, सुमित विश्वकर्मा ,नईम खान ठँढे,सुनील साहू ,गंगा साहू ,जमशेद कुरैशी, तौहिद कुरेशी, नसीम खान बालेश्वर महतो आदि शामिल थे*