Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

कृषक प्रतिनिधियों के सहयोग से सुयोग्य कृषकों का करें चयन एल डी एम

कृषक प्रतिनिधियों के सहयोग से सुयोग्य कृषकों का करें चयन एल डी एम

 

संवाददाता डिंपल की रिपोर्ट गिरिडीह

सभी कृषकों का डाटाबेस तैयार करें बी

डी ओ

 

कृषकों का डेटा बेस तैयार कर सभी कृषकों को के सी सी का लाभ दें।

 

जमा राशि का कम से कम 40 फीसदी लोन दें बैंकर्स जबकि जमुआ में महज 28 फीसदी ही राशि लोन में दी गयी है।उक्त बातें जमूआ के बी डी ओ बिंनोद कर्मकार ने शनिवार को प्रखण्ड के सभागार में बी एल बी सी की बैठक में कही।उन्होंने कहा कि हर बैंक को तकरीबन एक एक हजार लोगों को के सी सी देना है।बैठक में एल डी एम ने भी सभी बैंकर्स से कहा कि कृषकों को कृषि ऋण दें और कृषक प्रतिनिधियों का सहयोग लें।उन्होंने कहा कि योग्य कृषक को ऋण देने में विलंब न करें।कहा कृषक मित्रों का भी सही कृषक चयन में सहयोग लें।उन्होंने कहा सरकार के निर्देश के आलोक में के सी सी आच्छादन का लक्ष्य पूरा करें। बीसी व कृषक मित्र किसानों का केसीसी फार्म भरवाने व ऋण दिलाने में सहयोग करेंगे। बैठक में बैंक ऑफ इंडिया रेम्बा के प्रबंधक संतोष कुमार,जिला उद्योग विभाग के सुभाष कुमार,बैंक ऑफ इंडिया बदडीहा के मैनेजर मो तवरेज ,बीओआई जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी,खरगडीहा शाखा प्रबंधक सी पी अग्रवाल सहित मिर्जागंज, चितरडीह,चुंगलो,जमुआ सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक,पीएम आवास बीसी संतोष कुमार वर्मा सहित कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी उपस्थित थे।बैठक में आजीविका मिशन के द्वारा गठित सखी मंडलों के कार्यो पर भी चर्चा हुई।एन आर एल एम के प्रखण्ड समन्वयक पंकज कुशवाहा ने बैंक ऑफ इंडिया बदडीहा एवं पंजाब नेशनल बैंक चितरडीह के प्रबंधक द्वारा कृषि ऋण देने में आनाकानी की बात बैठक में कही।

Related Post