Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

तीन जुलाई से ट्रक बंदी को लेकर व्यापक तैयारी.. एसोसिएशन लोहरदगा..

*तीन जुलाई से ट्रक बंदी को लेकर व्यापक तैयारी.. एसोसिएशन ..लोहरदगा.. हिंडाल्को की मनमानी के खिलाफ और अपनी मांगों को लेकर 3 जुलाई से अम्तीपानी कुजाम एवं विमरला के ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं ,उसको लेकर आज व्यापक तैयारी की गई ,सभी ट्रकों में पोस्टर लगाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया एवं एनाउंसमेंट गाड़ी निकालकर आँनरो को सूचित किया गया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी और कंपनी हमारे माननीय संरक्षक सह सांसद धीरज प्रसाद साहू जी के समक्ष नया एग्रीमेंट नहीं करती है, तब तक सभी ट्रक हड़ताल पर रहेंगे| लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन बीमरला ने सभी ट्रक मालिकों से निवेदन किया है कि अपनी उचित मांगों को लेकर 3 तारीख से रात्रि 8:00 बजे के बाद अपने-अपने ट्रकों को खड़ा करेंगे और कंपनी एक साजिश के तहत अपने कुछ लोगों से बाजार में दुष्प्रचार कर रही है, इन सब बातों पर ध्यान नहीं देना हैं*

Related Post