Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

रेलमंत्री को डाॅक्टर अजय ने लिखा पत्र बोले आपके जीएम को करना चाहिए सीनी क्षेत्र का दौरा.

आज साई मानवसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष और जमशेदपुर के पूर्व लाॅ एंड आॅर्डर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार से मुलाकात की.इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने डॉ अजय कुमार को सीनी साईं मंदिर का दौरा करने को लेकर न्योता भी दिया.उन्होंने कहा कि सीनी साईं मंदिर घनी आबादी,800 से भी ज्यादा रेलवे क्वार्टर और 15 विभाग रेलवे के हैं.लगभग 5000 आबादी वाले क्षेत्र में 1976 से ही बना हुआ जर्जर हो चुका सीनी साई मंदिर भी है.

श्री उपाध्याय बोले वहां रेलवे को स्कूल,अस्पताल और मंदिर की सुविधा उस क्षेत्र में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों की आबादी के अनुरूप देनी है.वे बोले रेलवे काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और जनप्रतिनिधी ध्यान नहीं दे रहें हैं,जबकि सीनी मंदिर की दिवार से सटकर रेलवे का एक बड़ा ट्रेनिंग सेंटर है,जहाँ दूसरे राज्य के छात्रों को भी आना पड़ता है.

Related Post