Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

विधायक-सांसद को चुनाव में देंगे जवाब

राँचीःरातू के काठीटांड़ मुहल्लेवासी इन दिनों अपने विधायक-सांसद से काफी नाराज चल रहे हैं.हों भी क्यों नहीं उनका हक जो बनता है.मुहल्ले के अरूण मिश्रा कहते हैं कि इस गली में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है,हम लोग 5 साल से गुहार लगाकर हार मान चुके हैं.उन्होंने बताया कि हमलोगों ने बरसात में परेशान होकर सड़क निर्माण के लिए कभी विधायक तो कभी सांसद के कार्यालय के चक्कर काटे.

वे बोले अंततः जब कुछ नहीं हुआ तो एक समिति बनाकर मुहल्लावासियों के सहयोग से सड़क के जीर्णोध्दार का कार्य शुरु कर दिया.श्री मिश्रा बताते हैं कि लगभग ₹45000 चंदे से खर्च करके संपन्न हुए इस कार्य में कोई सहयोग न कर विधायक नवीन जयसवाल और सांसद संजय सेठ ने सिर्फ आश्वासन ही दिया कि काम जल्द शुरू हो जाएगा.

समिति के संचालक शंभू श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 5 साल पहले विधायक मोहल्ले में आए और पानी भरे सड़क देख कर गए.फिर जीतने के बाद इस बार भी पिछले शुक्रवार को आए थे और सड़क में पानी भरा देखकर गए लेकिन कोई काम नहीं बना.

विकास समिति के संजय साहू,संजय सिंह,तनु सिंह,शिवेंद्र झा,अरूण मिश्र और शंभू श्रीवास्तव में अंततः मुहल्लावासियों से चंदा लेकर जीर्णोध्दार का प्रयास किया,जो अब भी जारी है.सभी ने कहा कि अब तो चुनाव में ही मुहल्ले के लोग सोच-समझकर मतदान करेंगे.

Related Post